जलालपुर एमओ के आवास पर देवरिया के पैक्स अध्यक्ष सह डीलर के बीच सिस्टम के रूपये लेन-देने का वीडियों हुआ वायरल, सिस्टम बेफिक्र
कशिश भारती। छपरा
छपरा(सारण)। जिले के जलालपुर प्रखंड में इन दिनों जनवितरण प्रणाली से संबंधित मामला शांत नहीं हो रहा है। प्रतिदिन नये-नये मामले सामने आ रहा है। इससे लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं लोग सरकारी सिस्टम पर भी सवाल उठा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों जलालपुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विश्वरंजन सिंह एवं देवरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जनवितरण विक्रेता के बीच सिस्टम के रूपये लेन-देन एवं जनवितरण विक्रेता को मदद करने की हुई बात-चीत का वीडियों वायरल हो रहा है। यह वीडियों आपूर्ति पदाधिकारी के आवास पर का प्रतीत हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि देवरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह डीलर आपूर्ति पदाधिकारी के आवास पर गये है। हालांकि कि वीडियों में दोनों व्यक्तियों की बातचीत स्पष्ट सुनाई दे रही है, लेकिन दिखाई नहीं दे रहा है। वीडियों करीब 14 मिनट का है। इस वीडियों में आपूर्ति पदाधिकारी पदाधिकारी को डीलर द्वारा सिस्टम का पैसा दिये है, लेकिन अपूर्ति पदाधिकारी बोलते है कि अभी इसको अपने पास रखिये, जरूरत होगा तो फोन करके मांग लेंगे। इसके बाद डीलर खुब मान-मनौवल करते है। दोनों में हुए बातचीत में स्पष्ट हो रहा है कि पैक्स अध्यक्ष सह डीलर को मदद करने के लिए आपूर्ति पदाधिकारी आश्वासन दे रहे है। साथ ही आपूर्ति पदाधिकारी ने सदर अनुमंडलाधिकारी को जनवितरण प्रणाली दुकान का वितरण पंजी, स्टॉक रजिस्टर एवं पॉश मशीन दिखाने की सलाह दे रहे है। वे कहते है कि एसडीओ साहब से मोबाइल पर बार कर समय ले लिजिए, फिर जाकर सभी कागजात दिखा दें। आपूर्ति पदाधिकारी बताते है कि एसडीओ साहब बहुत नाराज है। वैसै डीलर के विरूद्ध ज्यादा कड़ा पत्र डीलर के विरूद्ध नहीं लिखने का आश्वासन एमओ दे रहे है। आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा है कि जो रिपोर्ट भेजा जाएगा, सीओ साहब से लेकर देख सकते है। इसके बाद अंत में प्रतीत हो रहा है कि डीलर ने आपूर्ति पदाधिकारी को सिस्टम का पैसा आपूर्ति पदाधिकारी के पास रखते हुए चले जाते है।
आपूर्ति पदाधिकारी ने कुछ बोलने से किया इनकार
जलालपुर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी विश्वरंजन सिंह एवं देवरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जनवितरण प्रणाली विक्रेता यानी डीलर से हुई बातचीत के वीडियों की बावत ने एमओ का पक्ष जानने का प्रयास किया गया। लेकिन आपूर्ति पदाधिकारी ने कुछ बोलने से इनकार कर दिया है।
देवरिया पैक्स अध्यक्ष के जनवितरण लाईसेंस को एसडीओ ने किया है निलंबित
जलालपुर प्रखंड के देवरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष को जनवितरण प्रणाली दुकान है। जिनके माध्यम से राशन कार्डधारियों को राशन-किरासन का वितरण किया जाता रहा है। परंतु ग्रामीणों की शिकायत पर सदर अनुमंडलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण की। जिसमें जनवितरण विक्रता द्वारा राशन के वितरण में अनियमितता पाया गया है। इसके बाद अनुमंडलाधिकारी ने देवरिया के पैक्स अध्यक्ष के पीडीएस लाईसेंस को निलंबित कर दिया है।
देवरिया पैक्स में धान अधिप्राप्ति में फर्जीवाड़े की हुई है शिकायत
जलालपुर प्रखंड के देवरिया पैक्स में धान अधिप्राप्ति में फर्जीवाड़ा करने को लेकर किसानों ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि धान अधिप्राप्ति में एक ही परिवार के सदस्यों के नाम धान खरीदारी दिखाकर करीब सात लाख रुपए का उठाव किया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जिन-जिन किसानों के नाम पर धान की खरीदगी दिखाई गई है। उन किसानों के जमीन के कागजात ही जाली है। सभी जमीनों के राजस्व रसीद तथा भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र की सही तरीके से जांच कराई जाई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो जाएगा। ग्रामीणों को आशंका है कि गेहूं की अधिप्राप्ति में ही ऐसा फर्जीवाड़ा किया जा सकता है। ऐसे में सही किसान गेहूं नहीं बेच पाएगें। उन्हें अपने फसल को औने-पौने दाम में बाजार में बेचना पड़ेगा। सहकारिता पदाधिकारी ने मामले की जांच करने को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा