लाॅकडाउन के उल्लंघन में पांच साइकिल व एक मोटरसाइकिल जब्त, सात पर प्राथमिकी
मशरक(सारण)। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण के चलतें घोषित लाॅकडाउन के उल्लंघन के मामले में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने गश्ती दल के जमादार अशोक चौधरी, श्याम बिहारी पांडेय के साथ गोरखा पुलिस बल के साथ पांच साइकिल,एक मोटरसाइकिल को जप्त कर सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। पहला मामला थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव में क्रिकेट मैच की शुरुआत हुई है, जिसमें भीड़ लगीं है पुलिस बल के नेतृत्व में जमादार अशोक चौधरी ने छापेमारी कर पांच साइकिल, बैट विकेट समेत पांच युवक अजित कुमार, अमित कुमार, अमरजीत कुमार, गुड्डू यादव, अर्जुन कुमार पर मामला दर्ज किया। वही पचखंडा राजापुर में ब्रह्म स्थान पर युवकों की लगीं भीड़ ने पुलिस गश्ती दल को देखते ही फरार हो गए पर पुलिस ने मौके पर एक मोटरसाइकिल जप्त कर लिया। वही बहरौली गांव में सैलून खोलकर भीड़ लगाकर दाढ़ी बनाने पर संचालक चन्द्रमा ठाकुर और जय प्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।सभी मामलों में थाना पुलिस ने लाॅक डाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी