BIG BREAKING: सारण के मांझी में मिला कोरोना पॉजिटिव, ग्रामीणों में दहशत एवं प्रशासनिक महकमों में हड़कंप
छपरा(सारण)। जिले के मांझी प्रखंड से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के सरयू पार गांव में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। वहीं प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव मिलने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्विट किया है। जिसमें सारण के 46 वर्षिय व्यक्ति के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार जिले का गोबरही पंचायत मांझी प्रखंड अंतर्गत एकमा के सीमावर्ती इलाके में पड़ंता है। जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज होने की सूचना मिल रही है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गाँव के तीन किमी की परिधि को सील कर दिया जाएगा। साथ हीं इस क्षेत्र को कांटेन्मेंट जोन घोषित किया जाएगा। हालांकि इस संबंध में जिला प्रशासन ने सूचना जारी नहीं की है। राष्ट्रनायक के प्रतिनिधि स्थिति पर नजर बनाये हुए है। जिला प्रशासन द्वारा विस्तृत सूचना जारी किये जाने तक पढ़ते रहिए राष्ट्रनायक न्यूज….
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव