- दूसरे स्थान पर सोनपुर तो तीसरा सबसे संक्रमित क्षेत्र बना दिघवारा
विद्रोही जी। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कोरोना की दूसरी लहर में प्रतिदिन जिले में नये संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसका एकमात्र कारण लोगों द्वारा कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन नहीं किया जाना है। इससे पहले कोरोना काल में लोगों द्वारा कोविड-19 के नियमों का कठोरता से पालन किये जाने से कोरोना के मामले सारण जिले में बहुत ही कम थें। किन्तु इस बीच कोविड- 19 नियमों के पालन में बरती गई लापरवाही का ही परिणाम है कि सारण जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण संक्रमितों की संख्या में जहां एक ओर इजाफा हुआ है वहीं इस संक्रमण ने कई जीवन को लील भी लिया है। आपको अवगत कराते चले कि सारण जिले में मिल रही ताजे आकड़े बहुत ही चौकाने वाले है। अभी तक जिले में कोरोना संक्रमितों के सबसे अधिक कुल 771 Active case मौजूद है जिसमें कोरोना संक्रमित प्रखंड की बात करे तो जिले के छपरा नगर निगम तथा छपरा सदर प्रखंड पहले स्थान पर आ कर सभी को भयभीत कर रखी है वही 287 संक्रमितों की संख्या के साथ सोनपुर दूसरे स्थान पर काबिज है। 117 संक्रमितों की संख्या के साथ दिघवारा क्षेत्र है। जब अभी जिले की यह स्थिति हैं तो आगे क्या होगा। अगर सारण जिले की अवाम अभी नहीं संभली तो आने वाले कुछ ही दिनों में बहुत ही भयानक मंजर हम सभी को देखने को मिल सकता है जिसे संभालना भी मुश्किल हो सकता है। इसलिए सारण जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ ही सभी प्रखण्डों में निवास करने वाले लोगों को काफी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा