विभिन्न गांवों मामूली विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल
बनियापुर(सारण)। मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना सहाजितपुर थाने के पिपरपांती गांव का है। सभी घायलों का ईलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में कराया गया। मामले में दोनो पक्षों द्वारा अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्रथम पक्ष के कटसा निवासी चितुरगुण महतों ने प्राथमिकी दर्ज करा पिपरपांती निवासी सतार मियां, मकबुल अंसारी, रिजवान अंसारी, महफुज अंसारी, महमुद अंसारी, साबीर अली तथा राजा अंसारी को नामजद किया है। पीड़ित ने बताया है कि पिपरपांती गांव के निकट की खेत में लगे मुंग की फसल को बकरी बर्वाद कर रही थी। बकरी को पकड़ने तथा फसल बर्वाद करने का विरोध करने पर नामजद एक जूट होकर धारदार हथियार से लैस होकर आये और हमला बोल दिये। मारपीट में भीम महतो, लालू महतो तथ चतुरगुण महतो जख्मी होकर जमीन पर गिर गये। जिसके बाद नामजदों ने गले से बीस हजार रूपये मूल्य की सोने की चेन तथा पॉकेट से दो हजार रूपये झपट फरार हो गये। नामजदों ने जान मारने की धमकी भी दी है। इधर, दूसरे पक्ष के अब्दुल सतार ने कटसा निवासी भीम महतो, सुनिल महतो तथा लालू महतो को नामजद किया है। बताया गया है कि नामजद बकरी चुरा कर ले जा रहे थे। मना करने पर पच्चास की संख्या में लोगो को लेकर पहुंच गये और मारपीट शुरू कर दी।पुलिस दर्ज प्राथमिकी पर अनुसंधान में जूटी है।
बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर गांव के ही लोगों द्वारा मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में बनियापुर थाने में प्राथमिकि दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकि में राजेश पांडेय ने बताया है कि मेरी पुत्री एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से रुपये निकालकर घर वापस आ रही थी।इस बीच गांव के ही राजकुमार राय और राहुल कुमार प्रसाद उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। इस बाबत मेरी पत्नी पुछताछ करने गई तो उसके साथ भी गाली-गलौज शुरू कर दिए। इस बीच मेरे भाई का पोता अमित कुमार पांडेय दूध लेने हेतु गया तो दूधनाथ राय, मुनेश्वर राय सहित चारो नामजद एक राय होकर गाली-गलौज करने लगे।तथा मेरी पत्नी के गले से मंगलसूत्र भी नोंच लिया।प्राथमिकि दर्ज पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी