पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के डुमरसन पंचायत के फरदहिया काली स्थान में प्राचीन काली मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमीं के अवसर पर आयोजित अखंड अष्टयाम को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकली। हरहर महादेव व जय श्रीराम की जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चला था। काली मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले अष्टयाम के लिए 251 कन्याओं ने डुमरसन पोखरा से कलश में जलभरी की। जहां कलश में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी हुई। जलभरी के बाद यात्रा रास्ते में शिव मंदिर बाबा अदभूता नाथ मंदिर पहुंच दर्शन पूजन कर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां आचार्य पंडित धीरज तिवारी ने यजमान अशोक साह उर्फ सेठ जी, पत्नी पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी भाग-1सरस्वती देवी ने विधिवत पूजा अर्चना किया।आयोजक मंतोष सिंघानिया, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि बुधवार से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू होगा। अगले दिन गुरुवार को पूर्णाहुति होगी। रात्रि में राम विवाह का भक्ति कीर्तन का आयोजन होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा