राष्ट्रनायक न्जूज।
एकमा/सारण। अवकाश प्राप्त शिक्षक, शिक्षाविद, जेपी सेनानी व समाजवादी नेता चन्देश्वर प्रसाद सिंह (80) की आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड 12 में स्थित जानकी एजुकेशनल एण्ड सोशल ट्रस्ट के सभागार में किया गया। इस मौके पर चन्देश्वर प्रसाद सिंह के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रेमनाथ मिश्र, डॉ. रामजी तिवारी, ध्रुवनाथ सिंह, महेश्वर दूबे, सुग्रीम सिंह, सत्येन्द्र सिंह भवानी, अरविन्द सिंह मुन्ना, अवधेश यादव, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह भवानी मुन्ना, प्रो. अवध बिहारी मिश्र, प्रो. अजित कुमार सिंह, ईश्वर दयाल सिंह आदि प्रमुख वक्ताओं ने इनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उधर सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, डॉ. लालबाबु यादव, प्रो. राजगृह सिंह, सारण स्थानीय निकाय से विधान पार्षद उम्मीदवार सुधांशु रंजन व इंजीनियर जयप्रकाश सिंह ने इनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव