छपरा: मांझी के जैतपुर में 150 लोगों को नहीं मिल रहा सामाजिक सुरक्षा पेंशन
मांझी प्रखंड के जैतपुर पंचायत के करीब डेढ़ सौ से अधिक लाभुक विगत साढ़े चार वर्षों से सामाजिक सुरक्षा के तहत विकलांग, वृद्धा अथवा विधवा पेंशन नही मिलने के कारण परेशान हैं। वहीं वर्तमान लॉक डाउन की स्थिति में और ज्यादा असहाय महसूस कर रहे हैं। उनके सामने भोजन, ईलाज व दवा आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे वे काफी मायूस हैं। प्रखंड से लेकर जिला कार्यालय तक चक्कर लगा चुके लोग थक हार कर सोमवार को जैतपुर के पूर्व मुखिया जय प्रकाश साह के पास पहुंचे। जहां अपना दुखड़ा सुनाते हुए कुछ पहल करने को कहा। पूर्व मुखिया के द्वारा सबसे पहले पहुंचे लोगों कोरोना से बचाव के मद्देनजर लभार्थियो को मास्क पहनाया और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठाया। इस दौरान एक विकलांग लाभार्थी फुट -फुट कर रोने लगा। पूर्व मुखिया जय प्रकाश साह ने लाभार्थी को सांत्वना दी। पूर्व मुखिया ने बताया कि इन असहाय लोगो की समस्या से पंचायत स्तर पर आवेदन व सिडी बनाकर प्रखंड व जिला कार्यालय को दी गई थी। इसके पूर्व 24 जनवरी 2019 को लाभ से 179 पेंशनधारियों की सूची बनाकर जिलाधिकारी को भी दी गई थी। जिसमें कुछ लाभार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हुआ। जबकि करीब डेढ़ सौ लाभार्थी आज भी पेंशन की राशि से वंचित है। लोगो की समस्या है कि कभी बैंक तो कभी प्रखंड लगातार कागजात लेकर दौड़ते रहे है। इनमें से कुछ ऐसे भी लाभार्थी है जो अपने पैरो से चलकर नहीं जा सकते। हम जिलाधिकारी महोदय से इनकी समस्याओं पर ध्यान देने की अपील करते हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी