राष्ट्रनाक न्यूज।
तरैया/सारण। प्रखंड के नारायणपुर गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में बुधवार को रामनवमी के अवसर पर 48 घंटे तक चलने वाला अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। इसके पूर्व भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर उसी गांव में स्थित शिव मंदिर परिसर तक गई। जहां कलश यात्रा में शामिल महिलाओं के द्वारा शिव मंदिर में रखे पवित्र गंगाजल से कलश में जल भरकर यज्ञ परिसर लाया गया। आचार्य सुकेश त्रिवेदी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ। मुख्य यजमान जगन्नाथ शर्मा सपत्नीक पूजा कार्यक्रम को सम्पादित किये। उन्होंने बताया कि श्रीराम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ है। उसी के उपलक्ष्य में रामनवमी को राम नाम संकीर्तन किया जा रहा है। संकीर्तन में हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे के उदगोष से पूरा क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। विश्व शांति एवं मानव कल्याण के लिए इस बार कोविड-19 को लेकर इस अभियान में विशेष हवन पूजा के आयोजन होने की बात आचार्य सुकेश त्रिवेदी ने बतायी। आयोजकों ने बताया कि आम लोगों के सहयोग से हर साल रामनवमी के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुरोहितों और संतो द्वारा विशेष हवन का आयोजन किया जा रहा है। हवन मे सन्त शिरोमणी श्री श्री 108 श्री श्रीधर जी महाराज और सन्त शिरोमणी श्री श्री 108 श्री नारदजी महाराज भी शामील होंगे। आचार्य सुकेश त्रिवेदी ने कहा कि वर्ष 2021 में कोरोना महामारी से पूरे भारत में त्राहिमाम मचा हुआ है। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भगवान की विशेष पूजा की जायेगी। पूजा के बाद हवन, विसर्जन और भंडारा भी होगा। मौके पर मुखिया तारकेश्वर राय, बीडीसी नागेंद्र प्रसाद, कमलेश बाबा, देवी सिंह, नागेंद्र पांडे, सत्येंद्र तिवारी, दिलीप गुप्ता, मंदिर के पुजारी और अन्य साधु संत उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव