राष्ट्र्नायक न्यूज।
बनियापुर(सारण)। चेतन छपरा स्थित पीएनबी ब्रांच में गुरुवार को दो बैंककर्मियों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे बैंक में हड़कंप मच गया। सहायक शाखा प्रबंधक उदय कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद से दोपहर बाद बैंक को बंद कर दिया गया है। वही अगले दिन पूरे बैंक परिसर को सैनेटाइज कराने के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद बैंकिंग कार्य शुरू की जाएगी। इधर रेफरल अस्पताल बनियापुर की बात करे तो प्रतिदिन की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है। जबकि टीकाकरण कराने वालों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। जो चिंता का विषय बना हुआ है। स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति ने बताया कि गुरुवार की जांच में 14 लोगों के कोरोना पॉजिटव होने की पुष्टि की गई। सभी संक्रमित मरीजों को मेडिकल कीट उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अहर्ता पूरी करने वाले सभी लोगों से आग्रह है कि कोरोन से जंग जितने के लिये ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण कराए ताकि संक्रमण को रोका जा सके। साथ ही हर समय मॉस्क लगाने के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की गई।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव