पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के कवलपुरा पंचायत एकावना गांव में रेल विद्युतीकरण के लिए लगने वाले 132 के भी टावर में ग्रामीण द्वारा रोक लगा दिया गया था। वही रेल विद्युतीकरण के लिए बिजली टावर लगाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। मामले में सहायक कार्य पालक अभियंता संचरण अवर प्रमंडल मशरक के द्वारा जिला प्रशासन में शिकायत दर्ज कराई गई। जिले से एसडीओ मढ़ौरा बिनोद कुमार तिवारी, मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा की अगुवाई में टीम का गठन कर टावर लगाने में हो रही गतिरोध को दूर कर कार्य शुरू कराने का आदेश दिया गया। गुरूवार को एसडीओ बिनोद कुमार तिवारी और मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में बीडीओ मशरक राजीव कुमार सिन्हा,थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार, इसुआपुर, पानापुर, तरैया के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर टावर लगाने में हो रहे गतिरोध को दूर कर कार्य शुरू कराया गया। कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया पर भारी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल की तैनाती को देख सभी पीछे हट गए और टावर लगाने का मार्ग प्रशस्त हो गया। मौके पर मीडिया को मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि एकावना गांव में रेल विद्युतीकरण के लिए बिजली टावर लगाना था जिसका कुछ गांव वालों ने विरोध दर्ज कर कार्य को रोक दिया।वही जिलाधिकारी सारण के आदेश के आलोक में पुलिस बल की मौजूदगी में गतिरोध को दूर कर कार्य को शुरू करा दिया गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव