राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर/सारण। रसूलपुर थाना क्षेत्र के देवपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड 12 के सदस्य मुखदेव राम (45) की संदिग्ध बीमारी से से मौत हो गई। वहीं परिजनों ने आवश्यक उपचार के अभाव में मौत होने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़ित वार्ड सदस्य मुखदेव राम की मौत समुचित उपचार के अभाव में हो गई। बताया जाता है आर्थिक रूप से कमजोर बीमार वार्ड सदस्य मुखदेव राम को गांव के युवा समाजसेवी रवि कुंवर ने क्षेत्र के चिकित्सकों से उपचार कराया। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने इन्हें पीएमसीएच भेज दिया। जहां उक्त पंच ने दम तोड़ दिया। उधर पंच के निधन पर डोहर गांव में शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा में सरपंच स्वामी नाथ यादव, रवि कुंवर, राजेश महतो, मोतीलाल राम, विद्या राम, ओमप्रकाश राम, उमाशंकर राम, केशव राम, छोटक राम, रंजन राम आदि शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी