राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा(सारण)। इस वक्त सारण में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव के महादलित किशोरी को अगवा कर गैंगरेप किया गया, फिर उसे आरा जिले के क्षेत्र में आरा स्टेशन के समीप फेंक दिया गया। जिसे पुलिस ने बरामद कर कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर दियरा में शौच करने जा रही महादलित किशोरी को पांच की संख्या में मनचले युवको ने बाइक से हथियार के बल पर अगवा कर गैंगरेप किया, फिर अचेतावस्था में रोड के किनारे छोड़ दिया। सुबह में आस-पास के लोगों ने देखा तो आरा नवादा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने बरामद कर ईलाज कराया। पीड़िता को होश होने के बाद पुछताछ कर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद किशोरी के बयान पर शून्य एफआईआर दर्ज कार्रवाई करने को लेकर डोरीगंज थाना में भेज दिया है। रेप पीड़िता कुतुबपुर के महादलित समुदाय के विकास मित्र की पुत्री बतायी जा रही है। गांव के लोगों ने घटना की सूचना सारण पुलिस उप महानिरीक्षक यानी डीआईजी व एसपी को दी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छपरा पुलिस ने आरा नवादा पुलिस से किशोरी को रिसीव कर सदर अस्पताल लायी, जहां पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया। इसके बाद छपरा सिविल कोर्ट में धारा 164 के तहत न्यायधीश के समक्ष बयान दर्ज कराया गया। इस दौरान पीड़िता ने गैंग रेप होने की बात की है। वहीं डोरीगंज पुलिस ने आरा नवादा पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान पर दर्ज फर्दबयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है। पुलिस के समक्ष दिये फर्दबयान में पीड़िता ने कहा है कि गत 16 अप्रैल शुक्रवार की रात नौ बजे किशोरी की मां शौच के लिए बाहर गई थी, जिनके पीछे से ट्रॉच लेकर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में दो मोटरसाईकिल पर पांच युवक थे। सभी ने घेर लिया और हथियार सटाकर दो हाथ एवं मुंह गमछा से बांध कर दूर एकांत चंवर में लेकर चले गये। जहां डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकियां गाव निवासी नरेश राय के पुत्र पंकज राय, रामलीला राय के पुत्र रंजीत राय, गुप्त राय के पुत्र टुन्नू राय, अजय राय, सत्येन्द्र राय के पुत्र राकेश राय सभी दरिंदों ने बारी-बारी से बलात्कार किया। इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी मां विकास मित्र बनती है, अगर किसी से बोलेगी तो तुम्हें और तुम्हारे पिता की हत्या कर देंगे। इसके बाद किशोरी को मोटरसाईकिल से आरा स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो गये। इसके बाद 17 अप्रैल शनिवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर आरा नवादा पुलिस थाना ले गई। जहां फर्दबयान दर्ज किया गया।
डीआईजी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में पीड़िता का हुआ मेडिकल जांच
डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर में महादलित किशोरी को अगवा कर गैंगरेप की सूचना ग्रामीणों ने दी। इसके बाद डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक एवं एसडीपीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिस पर पुलिस ने आरा नवादा पुलिस से रेप पीड़ित किशोरी को बरामद कर मेडिकल जांच कराया है। साथ ही आरा नवादा पुलिस द्वारा पीड़िता का लिये गये फर्दबयान के आधार पर एफआईआर दर्ज किया है। साथ ही पीड़िता का छपरा कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है। जहां पीड़िता ने गैंग रेप होने का बयान दिया है।
कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता को पुलिस ने पहुंचाया घर
डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर में महादलित किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के बाद पुलिस चौकस हो गई है। पीड़िता का मेडिकल जांच एवं कोर्ट में 164 का बयान होने के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कुतुबपुर गांव पहुंचा दिया है। लेकिन पीड़िता एवं उनके परिजन असुरक्षित महसुस कर रहे है। परिजनों का कहना है कि रेपिस्ट काफी रसूकदार और सामंती किस्म के है। इससे डर बना हुआ है कि कंही कोई घटना का अंजान न दे दे। इस पर पुलिस ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में पीड़िता की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की कार्रवाई में जुटी है।
कुतुबपुर दियरा में कभी कभार ही गश्ती में जाती है पुलिस, अपराधियों हौसले रहते है बुलंद
डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव दियरा इलाके में है। जहां जाने के लिए चिरांद-आरा पुल या गंगा नदी पार करके ही जाना पड़ता है। इस सूरत में पुलिस कभी-कभार भी अपनी कागजी कोरम पुरा करने के लिए गश्ती में जाती है। इससे दियरा इलाके के अपराधी बेलगाम रहते है। साथ ही गांव के मनचले युवक में बेफिक्र होकर छोटे-छोटे घटनाओं को अंजाम देते रहते है, जिसकी खबर पुलिस तक नहीं पहुंचती है। इससे अपराधियों और मनचलों के हौसले बुलंद रहते है।
विकास मित्र संघ ने कहा- पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो होगा उग्र आंदोलन
जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव के महादलित विकास मित्र की पुत्र से गैगरेप का मामला सामने आने के बाद विकास मित्र संघ में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इसको लेकर विकास मित्र संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा राम ने सरकार व जिला प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कर फांसी का सजा दिलवाने की मांग किया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अगर यथाशीघ्र सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि विकास मित्र संघ का प्रतिनिधि मंडल सूबे के कल्याण मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर पीड़िता को पुलिस सुरक्षा देने एवं मुआवाजा देने की मांग किया जाएगा। और सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल का फांसी देने की मांग किया जाएगा। ताकि भविष्य में कोई भी दरिंदा किसी किशोरी पर आंख न उठा सके।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी