पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। कोरोना का संक्रमण लगातार मशरक थाना क्षेत्र के लोगों को अपने गिरफ्त में लेते जा रहा है प्रतिदिन जाच के दौरान संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जाच रही है।पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पीएचसी में और जजौली गांव में गांव में शिविर लगाकर गुरुवार को कोविड जांच किया गया, जिसमें 11 व्यक्ति कोरोना संक्रिमत पाए गए। उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि गुरुवार को कोविड जांच के दौरान 11 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें होम क्वोरेन्टाइन रहने को कहा गया है। किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी होने पर अस्पताल प्रशासन को सूचित करने एवं चिकित्सकों के देख रेख में रहने का निर्देश दिया गया हैं। गुरुवार की जांच में मशरक के गोपालवाड़ी में 1, हनुमानगंज गांव में 1,चरिहारा गांव में 1, कवलपुरा गांव में 1, शेखपुरा गांव में 1, कवलपुरा गांव में 1, बहादुरपुर गांव में 1,धौरी गोपाल गांव में 1,अरना बिचला टोला में 1, इसुआपुर के डोइला गांव में 1,डुमरी छपिया गांव में 1 कोरोना जांच में पाज़िटिव पाएं गये है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी