अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। बाबू कुंवर सिंह समाज के सभी लोगों को जोड़कर अंग्रेजों का छक्का छुड़ाने का काम किए थे, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित अपने आवास पर बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती शौर्य दिवस पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कही। उन्होंने कहा वीर कुंवर सिंह आज़ादी के उन वीर योद्धाओं में से थे जिन्होंने समाज के सभी लोगों को गोलबंद किया तथा अंग्रेजों को पस्त किया। वे अंग्रेजों से लड़ाई लड़ने के लिए जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी लोगों से सहयोग करने के लिए अपील करते थे और उनकी अपील पर सभी माताएं, बहने अपने बेटों, भाइयों और शौहरों को तिलक चंदन लगाकर अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए भेज दी थी।
बाबू कुंवर सिंह को आरा तथा छपरा से विशेष लगाव था। वे जीवन काल के अ़ंतिम चरण में सारण में कैंप करके लड़ाई लड़ते रहे। जब उन्हें पता चला कि उनके आशियाने शाहाबाद पर अंग्रेजों का हमला हुआ है तो वे सारण के शिवपुरी से अंग्रेजो को भगाने के लिए चल पड़े। रास्ते में अंग्रेज उनको घेर लिए तथा उनके साथ मुकाबले में अंग्रेजों की एक गोली उनके बांह में लग गई। बाबू कुंवर सिंह ने अंग्रेजों की गोली लगी बांह को यह कह कर काट दिया है कि अंग्रेजों की नापाक गोली उनके बांह में लग गई है, इसका रहना ठीक नहीं है। वे एक हाथ के बल पर ही शाहबाद पहुंचकर अंग्रेजों को 23 अप्रैल को परास्तकर शाहाबाद को मुक्त करा विजय दिवस के रुप में मनाया। उन्होंने कहा कि बाबू कुंवर सिंह समाज को जोड़ने का काम किए थे। आज वैसे लोगों को उनसे सबक लेने की जरूरत है जो समाज को जाति धर्म के नाम पर तोड़ने का काम करते हैं। बाबू कुंवर सिंह द्वारा समाज को जोड़कर काम करने के प्रेरक कार्य को सबके ऊपर लागू करने की आवश्यकता है। आज लड़ाई लड़कर देश को आजाद कराने की आवश्यकता नही है। बल्कि समाज को जोड़कर, सभी मिलजुल कर दुनिया में भारत को सबसे ऊंचा ले जा सकते हैं। आज वैचारिक लड़ाई लड़कर मानसिक रुप से गुलाम लोगो से मुक्ति दिलानी पड़ेगी।मानसिक गुलाम लोगो को इस शौर्य दिवस पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शौर्य गाथा चल रहा है उसमे सहयोग देने की आवश्यकता है। मौके प्रमोद सीग्रीवाल, निलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह विजय कुमार सिंह भी थें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव