- जॉच के क्रम में अस्पताल के प्रबंधक मैनेजर बीना कोई पूर्व सुचना के रही लपाता
- कोविड की तैयारी की जायजा ले रही टीम ने पाया की जॉच व वैकसींन के अलावा कोई सुविधा नही है अस्पताल में ऑक्सीजन की मात्र 2 सिलेन्डर ही है उपलब्ध।
ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
इसलामपुर (नवादा)। महामारी संक्रमण के दौर में तमाम जन प्रतिनीधि सभी पार्टी के नेता अपने सेफ़ हाउस में बैठे हुए हैं ऐसे समय में भाकपा माले के नेता व इनौस के जिला सचिव शत्रुधन कुमार ने बिना किसी संसाधन के अपनी जान की परवाह किये बिना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इसलामपुर मे लागातार कोरोना के जॉच व अन्य वेव्यस्था पर नजर बनाये हुए है। जहां सरकारी अधिकारियों से लड़-झगड़ कर अपने जान से प्यारी गरीब-गुरबा जनता को ऑक्सीजन, दवाई और एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं उबलब्ध करा रहे है! कॉ शत्रुधन के कहना है कि इस वैशिवक महामारी में अपनी सम्मानित जनता की सेवा करना ही मेरी पहली प्रथमिकता है ,मेरी पार्टी ने मुझे हमेशा गरीबों के हक के लिए लड़ना औऱ उनसे प्यार करना सिखया है । मैं अपनी जनता से असीम प्यार करता हूं इसलिए इस महामारी में उन्हें अकेला नहीं छोड़ सकता। आज के जन प्रतिनिधियों, भाषणजीवी और सुविधाभोगी नेताओ को चुनाव में जनता की याद रहती है ! पर विकट प्रस्थिति में माले ही जनता की सुख-दुःख में साथ रहती है ।जॉच दल में शामिल नेताओ ने अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था पर कड़ी आपति जताई व समय रहते व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है। तथा अस्पताल कैंपस मे रोगी व परिजन को पानी की सुविधा के लिए चापाकल कोरोना पिड़ित के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की मांग की है। जॉच दल मे इनौस जिला कमिटी सदस्य अखिलेश चौहान माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद शामिल थें।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह