अनुज प्रतिक। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र में अवस्थिथ दिघवारा सब्जी एवं फल मंडी में शुक्रवार एवं शनिवार को जैविक कूड़ा सड़ गले फलों एवं सब्जी के संग्रहन हेतु नगर पंचायत की ओर से बड़े डस्टबिन का वितरण किया गया। इस डस्टबिन में एकत्रित कूड़ो को जैविक खाद निर्माण संयंत्र में ले जाकर उनसे जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। डस्टबिन मिलने के बाद सब्जी एवं फल विक्रेताओं ने कहा कि अब उन्हें सड़े गले एवं बची हुई सब्जी एवं फलों को सीधे कूड़ा के रूप में फेकना नही पड़ेगा। वही इन सबका सदुपयोग भी हो जायेगा।वह इस बाबत जानकारी देते हुए नगर पंचायत में जैविक खाद निर्माण हेतु लगी स्वय सेवी संस्था जन विकास समिति के सचिव सुरेन्द्र चौरसिया ने बताया कि डस्टबिन के लगाए जाने कब बाद उन में से समय समय पर जैविक पदार्थो के निकासी कर खाध संयंत्र में ले आकर खाद निर्माण का कार्य किया जाएगा ।वही इस खाध का उपयोग इलाक़े के किसानों से सीधे संपर्क कर उन्हें उपलब्ध करवाकर जैविक खेती कराने का प्रयास होगा।नगर के लगभग 50 जगहों पर डस्टबीन लगाए गए है।
सारण में पहली बार हो रहा खाद निर्माण
दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र में जैविक कूड़े से खाद निर्माण का यह कार्य अपने आप मे अनूठा हैं।वही अगर आकड़ो की बात करें तब इसी बात की जानकारी मिलति है कि पूरे जिले में इस तरह का कार्य केवल दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र में किया ही जा रहा है।
खाद निर्माण की पूरी प्रक्रिया
हाट बाजार से एकत्र जैविक कूड़ो को सबसे पहले खाद निर्माण संयंत्र पर लाया जाता है।उसके उपरांत उसे छोटे छोटे बर्तनों में टुकड़ो में कर जैविक खाद बनाने हेतु टँकीयो में रखा जाता है।टँकीयो में नमी की मात्रा पर्याप्त रूप से बनी रहे इसके लिये उन तंकियो ऊपर छाया रखी जाती है।लगभग 15 दिनों में टँकीयो में पूरी प्रोसेस के उपरांत जैविक खाद उपयोग हेतु उपलब्ध हो जाता है। जैविक खेती को प्रोत्साहित कर किसानों को इस खाद की बिक्री का योजना है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन