पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा लगातार माईकिंग के माध्यम से आम लोगों के बीच कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलो में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने के लिए थाना क्षेत्र में मास्क पहनने एवं कोविड संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए माईकिंग कराकर आम लोगों को हमेशा मास्क पहनने के साथ ही ज्यादा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाने एवं आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने हेतु प्रचार- प्रसार कराया जा रहा। शनिवार शाम में थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ पेट्रोलिंग कर थाना क्षेत्र के सभी दुकानदारों को अपनी- अपनी दूकान बंद करने के जिला प्रशासन के आदेश की जानकारी दी। वही थाना क्षेत्र के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि अपने – अपने घरों में ही रहें, केवल आकस्मिक परिस्थिति में ही बाहर निकलें। मास्क जरूर पहनें तथा आपस में दो- गज की दूरी रखें ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा