- चिकित्सीय परामर्श के साथ ही जनता में फैली अफवाह को कर रहे दूर
अनुज प्रतिक। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा वैश्विक स्तर पर छाए कोरोना संकट में जहाँ एक ओर कुछ लोग इसका व्यवसायिक लाभ लेने की चेस्टा कर रहे है वही दूसरी ओर कुछ लोग स्वयं को जनहित में समर्पित कर दिए है।जिन्हें जैसे मदद करने की सूझ रही है बे वैसे ही इस कोरोना काल मे लग जा रहे है।वही इस कार्य मे समाज के हरवर्ग एवं समुदाय के अलावे विभिन्न जगहों पर निजी स्तर पर अपनी सेवा दे रहे चिकित्सक भी शामिल है।उन्ही चिकित्सको में एक नाम सोनपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ चन्दन लाल मेहता का भी नाम शामिल है।
डॉ चन्दन लाल मेहता इस वर्ष जिस समय से कोरोना के केस बढ़ने लगे समाजिक क्षेत्र में घूम घूम कर लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके बताए।वही कई जरूरतमंद को आर्थिक मदद भी किये।
कोरोना महामारी को लेकर फैल रही समाजिक भ्रंतियो को दूर करने का भी कार्य डॉ चन्दन कर रहै है।इसको लेकर चिकित्सक प्रतिदिन सन्ध्या समय अपने फेसबुक वॉल पर लाइव आकर जरूरतमंद व्यक्तियो के सवाल का बखूबी जवाब दे रहे है।साथ ही अपने अनुभव के आधार पर लोगो के बीच फैल रही भ्रम का भी निराकरण कर रहे है। कोरोना में जहाँ निजी चिकित्सालय में ओ पी डी चिकित्सा सेवा भी बाधित हो गया है वही ये पूरी तन्मयता एवं कोविड प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन में जुटे हुए है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा