कोरोना लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे एएसआई को नशे में ध्रुत बाइक सवार ने मारा ठोकर, पैर फैक्चर
नगरा(सारण)। प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा चौक पर कोरोना योद्धा एएसआई विपिन कुमार को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। मिली सूचना अनुसार खैरा थाना में कार्यरत एएसआई विपिन कुमार लॉक डाउन नियमों का पालन कराने के लिए पटेढा चौक पर ड्यूटी कर रहे थे। उसी दरमियान अनियंत्रित तरीके से तेज रफ्तार बाइक वाले को आते देख श्री कुमार ने रोकने के लिए प्रयास किया। तब तक उसने श्रीकुमार को ठोकर मार दी। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गए और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। तत्काल को पटेढा से आनन-फानन में खैरा थाना पुलिस एवं वहां उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा उपचार के लिए खैरा लाया गया जहां एक्सरे में उनका पैर फैक्चर मिला। पैर फ्रेक्चर होने के बाद भी श्री कुमार फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार को दबोच लिए। उक्त बाइक सवार को बाइक सहित खैरा थाने पर गिरफ्तार कर लाया गया।उक्त बातों की जानकारी खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने दी। उन्होंने बताया एएसआई को धक्का मारने वाले बाइक सवार नशे में धुत था। पुलिस द्वारा रोके जाने पर अनियंत्रित होकर एएसआई को धक्का मार दिया है। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये है। गिरफ्तार बाइक सवार पर एफआईआर दर्जकर मेडिकल जांच कराकर जेल भेज दिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा