कोरोना संकट: बिहार के 28 जिलों में फैला कोराना वायरस, 13 जिले रेड जोन में शामिल, 383 पर पहुंचा कोरोना मरीजों का ग्राफ
पटना। देशव्यापी कोराेना तालाबंदी यानी लॉकडाउन के बीच इस जानलेवा वायरस का कहर जारी है। अब तक बिहार के करीब 28 जिलों में कोरोना वायरस ने अपना पांव पसार चूका है। अबतक की आयी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या करीब 378 पहुंच गया है। इनमें मुंगेर, पटना, नालंदा, सीवान, बक्सर, बेगूसराय, भागलपुर, गया, गोपालगंज, कैमूर, नवादा, रोहतास और सारण समेत 13 जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है। बुधवार को बक्सर में 12 नए केस मिले हैं। विडंबना यह है कि बक्सर में एक छह महीने की और एक साल की बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।
अब तक दो की हो चुकी मौत, 65 हुए स्वस्थ्य
राज्य में संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है, जबकि 65 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की माने तो राज्य में 18,369 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
एक नजर में डाले जिलावार आंकड़ा
आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना के कुल 378 मामलों में मुंगेर में 92, पटना में 39, नालंदा में 35, रोहतास में 32, सिवान में 30, बक्सर में 26, कैमूर में 17, गोपालगंज में 18, बेगूसराय में 9, भोजपुर में 9, औरंगाबाद में 7, गया में 6, मधुबनी में 5, भागलपुर में 5, पूर्वी चंपारण में 5, नवादा 4, अरवल 4, सारण 6, लखीसराय 4, वैशाली 2, बांका 3, दरभंगा 1, पूर्णिया 1, मधेपुरा 1, जहानाबाद में 4, शेखपुरा में 1, अररिया में 1 और सीतामढ़ी में एक केस मिले हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध