मढ़ौरा (सारण)- मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में दिखाने गए मरीज मधु देवी, रिन्कू देवी ने बुधवार को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में इलाज कराया। इलाज के बाद दवा काउंटर पर गयी। जहाँ डॉक्टर ने तीन तरह के दवाई लिखा था। जिसमें एक ही दवा मिला और बाकी दवा प्राईवेट दवा खाने से लेने के लिए भेजा गया। गरीब सरकारी अस्पताल इलाज के लिए आते है। लेकिन सरकारी अस्पताल में दवाईयाँ ही नहीं मिल पा रहा है। जिससे गरीब लोगों को परेशानी हो रहा है।


More Stories
सोनपुर आयोजन क्षेत्र प्राधिकार का डीएम ने की बैठक, अब 600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में होगा फैलाव
डीएम ने की साप्ताहिक समन्वय बैठक, दिये कई निर्देश
10 मई को होगा राष्ट्रीय लोकअदालत का आयोजन