मढ़ौरा (सारण)- मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में दिखाने गए मरीज मधु देवी, रिन्कू देवी ने बुधवार को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में इलाज कराया। इलाज के बाद दवा काउंटर पर गयी। जहाँ डॉक्टर ने तीन तरह के दवाई लिखा था। जिसमें एक ही दवा मिला और बाकी दवा प्राईवेट दवा खाने से लेने के लिए भेजा गया। गरीब सरकारी अस्पताल इलाज के लिए आते है। लेकिन सरकारी अस्पताल में दवाईयाँ ही नहीं मिल पा रहा है। जिससे गरीब लोगों को परेशानी हो रहा है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम