पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पीएचसी मशरक में कोरोना टीकाकरण शिविर में पहुच दूसरा टीका लिया और साथ ही थाना में टीकाकरण से वंचित सभी पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में शामिल कर सभी को टीका दिलवाया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है।इससे बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने, हाथों की बार बार सफाई करने और अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका लेने की अपील की।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि जब पहले भी कोविड महामारी अपने चरम पर थी, तब पूरी पुलिस फोर्स ने निरंतर अग्रिम पंक्ति में रहकर काम किया। थाना क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अलावा, हमारे प्रत्येक अधिकारी और जवान ने निडर होकर गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन, प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी और बुजुर्गों की देखभाल करना सुनिश्चित किया।वही उन्होंने टीकाकरण के बाद कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए यह इंजेक्शन बेहद ही जरूरी है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने थाना क्षेत्र के आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में आगे आएं और आने वाले दिनों में सभी टीका अवश्य लगवाएं।सभी अपनी बारी आने पर टीका ले और साथ ही अन्य को भी जागरूक करें ताकि किसी के मन में टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति न रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी