पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है।इसे लेकर प्रशासन भी सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में एस एच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी सारण के निर्देश में चलाएं गये चेकिंग अभियान का सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने नेतृत्व किया। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले 13 लोगों को पकड़ा गया और उनका चालान काटा गया और सभी से जुर्माना वसूल मास्क पहनने को दिया गया। वही उसी एस एच-90 से शादी समारोह में जा रहें लापरवाह दुल्हे द्वारा मास्क नही लगाए पाए जाने पर फाइन किया गया और मास्क पहनने के लिए दिया गया।मशरक थाना क्षेत्र में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर बिहार सरकार ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके आलोक में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि सभी लोग स्वस्थ रहें यही सरकार की मंशा है इसलिए आप सरकार द्वारा घोषित गाइडलाइन का पालन करें और अपने बहुमूल्य जीवन को बचाएं। बहुत जरूरी काम हो तों ही घरों से निकले पर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें और भीड़ भाड़ के इलाकों में जाने से बचें।हाथ को धोते रहें और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा