राष्ट्रनायक न्यूज।
डोरीगंज (सारण)। डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्तरपुर गांव निवासी सुदिश राय के 25 वर्षीय पुत्र व बालू व्यवसायी सोनू कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी। डोरीगंज थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने सोनू की हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि डोरीगंज कांड संख्या 75/21 के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में अभियक्तों ने अपना नाम धनेश्वर राय पिता-योल्धा राय उर्फ अयोध्या राय व सत्येन्द्र राय-पिता धनेश्वर राय, ग्राम दफ्तरपुर, थाना डोरीगंज द्वारा अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि सोनू कुमार अक्सर उसके यहां आया करता था। जिसमें एक शादीशुदा औरत से नाजायज संबंध बनाता था। जब इसकी भनक परिवार के सभी सदस्यों को लगी तो योजना बनाकर उसे 25 मार्च की रात में 11 बजे बुलाकर पूरे परिवार ने मिलकर उसकी हत्या धारदार हथियार से कर दी और शव को सड़क के किनारे फेंक दिया।
थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो कि दफ्दरपुर निवासी बालु व्यवसायी सोनु कुमार को विगत 25 मार्च को हत्या कर शव को खवासपुर के पास सड़क किनारे फेक दी गयी थी। पुलिस तब मामले की गहन छानबीन कर रही थी ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा