राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। जैसे- जैसे आधुनिक तकनीक बढ़ती जा रही है। वैसे वैसे ही साइबर क्राइम की घटनाएं भी सामने आती जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक गड़खा की शाखा से एक खाताधारक के बैंक अकाउंट से 50 बार में पाँच लाख 20 हजार रुपये की निकासी एटीएम से कर ली गई। इसकी भनक खाताधारक को भी नहीं लगी। पीड़ित 27 अप्रैल को जब एसबीआई गड़खा में पासबुक का प्रिंट कराने पहुंचा तो मामला का उजागर हुआ।पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई।जिंदगी भर की मेहनत कर मोटी कमाई बैंक में सुरक्षित रखा ताकि बुढ़ापे में काम आएगी पर लेकिन उससे पहले ही साईबर क्राइम करने वाले सभी पैसे लूट ली। इस संबंध में पीड़ित भेल्दी थाना क्षेत्र के बसौती निवासी उमेश पांडेय ने गड़खा थाना में लिखित आवेदन दिया जिसमें कहा कि 50 बार में 10-10 हजार रुपये करके साइबरक्राइमरों द्वारा पैसे की निकासी कर ली गई तथा इस दौरान मोबाइल कि मैसेज भी ब्लॉक कर दी गई।जिससे कोई सूचना नहीं मिली पहली बार 21 फरवरी को 40 हजार रुपये की निकासी की गई तथा अंतिम बार 8 अप्रैल को 5 हजार रुपये की निकासी की गई।सभी पैसे की निकासी एटीएम कार्ड द्वारा निकासी गई है।अभी अकाउंट में मात्र 7 हजार रुपये बचें हुए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा