- ऑन डियूटी उपस्थित चिकित्सक में भी सक्रमण का दिख रहा लक्षण
अनुज प्रतिक की खास रिपोर्ट। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा वैष्विक कोरोना महामारी का प्रकोप पर देहाती क्षेत्रो में भी दिखने लगा है। धीरे धीरे ग्रामीण इलाके में इससे संक्रमित मरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा है। वही इस महामारी ने जन स्वास्थ्य से जुड़े सरकारी एवं निजी चिकित्सको को भी अपनी पकड़ में ले रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसे तो 3 से चार सेवारत चिकित्सको की रिपोर्ट कोविड पोजेटिव आइ है।जिसके बाद वे या तो होम आइसोलेट हो गए है। या बड़े चिकित्सा संस्थान में इलाजरत है।
वही अब तो अस्पताल में सेवारत वैसे चिकित्सक में भी कोविड के लक्षण दिख रहे है। जो लगातार अस्पताल में मौजूद रहकर मरीजो का इलाज कर रहे है।इस बाबत प्राप्त जानकारी मुताबिक विगत एक सप्ताह से दिघवारा सी एच सी में चिकित्सा व्यवस्था को संभाल रहे चिकित्सक डॉ मुकेश सिह चौहाण भी मंगलवार की शाम से कोरोना संक्रमण महसूस कर रहे है। लक्षणों के मुताबिक वे कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए। हालांकि अभी उनका जांच रिपोर्ट नही आ सका। इस बाबत स्वास्थ्य कर्मियों ने सन्देह जताया कि लगभग 4 दिनों पूर्व तबियत बिगड़ने पर बेहतर इलाज हेतु सी एच सी पहुँचे एक कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के दौरान उक्त मरीज के सम्पर्क में आने के कारण उन्हें भी सक्रमण का सामना करना पर रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा