मशरक पूर्वी पंचायत के सभी वार्डो में हुआ ब्लीचिग छिड़काव
मशरक(सारण)। प्रखंड के मशरक पूर्वी पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह की देखरेख में पंचायत के सभी वार्डो में ब्लीचिग पाउडर छिड़काव की शुरुआत की गई।पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के उद्देश्य से पंचायत से गुजरने वाली सभी सड़को व लोगों के घरों के आसपास दवा का छिड़काव किया गया।उन्होंने पंचायत के लोगो से इस विपदा की घड़ी में सावधानी बरतने की अपील की व कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत पालन करें एवं अनावश्यक घर से बाहर न निकलें ।उन्होंने इस कार्य मे लगे कर्मियों एवं उपस्थित लोगों को समझाया कि कोरोना वायरस मनुष्य से मनुष्य के बीच फैलने वाली बीमारी है इसलिए आप सभी एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।इस मौके पर संजय सिंह, राजकुमार सिंह,अमित सिंह,बोलबंम सिंह, पेंटर काशी प्रसाद सहित छिड़काव कर्मी उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा