शराब के साथ एक धंधेबाज को ग्रामीणो ने पकड़कर पुलिस को सौपा
गरखा(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुदरबाधा गाँव में बुधवार को ग्रामीणो ने एक शराब कारोबारी को बाइक से शराब ले जाने के दौरान पकड़ कर पुलिस को सौप दिया। गाँव के कुछ लोग टहलने के लिए प्रतिदिन गाँव से दक्षिण खुले मैदान में जाते है, इस क्रम में बुधवार की प्रातः कुछ ग्रामीण और युवक टहल रहे थे तभी एक व्यक्ति को बाइक से आते देखा गया, ग्रामीणो ने बाइक रोक जाँच पड़ताल किया। बाइक पर एक बोरा रखा हुआ था, जिसे खोला गया उसमे देशी शराब था, जो पाँच पाँच लिटर के तीन पोलीथिन में पैक था। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर बाइक एवं देशी शराब के साथ उस व्यक्ति को पकड़ थाने ले गयी। पुलिस ने बताया की पकड़े गए व्यक्ति पूर्वी बलुआ गाँव के उदित राय है। जिसके पास से पंद्रह लीटर देशी शराब और एक बाइक जब्त किया गया है। बताते चले की इस गाँव मे कुछ दिनों से खुलेआम देशी शराब की बिक्री किया जा रहा है। जहां असमाजिक तत्वों के लोगों का जमावड़ा हो रहा है। जिससे राहगीरों को आने जाने मे काफी कठिनाईयो का सामना करना पर रहा है। इसकी सूचना मिलने पवर पुलिस एक दो बार छापामारी भी किया है, लेकिन शराब बेचने वाले भागने मे सफल रहे। जिससे पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा