नई दिल्ली, (एजेंसी)। विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली और सीपीओ सहित विभिन्न तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में गिरावट आने से स्थानीय तेल-तिलहनों के भाव भी दबाव में आ गये जिससे विभिन्न तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट आई।
उन्होंने कहा कि सरसों तिलहन में जहां 50 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट आई वहीं सरसों दादरी तेल 200 रुपये की नुकसान के साथ 14,300 रुपये क्विन्टल रह गया। सरसों पक्की और कच्ची घानी के भाव भी 30-30 रुपये की नुकसान के साथ बंद हुए। कोरोना महामारी के बीच विदेशों में हल्के तेलों की मांग को देखते हुए सोयाबीन दाना और लूज जैसे तिलहन फसलों की कीमत पूर्ववत बने रहे जबकि विदेशों में गिरावट के बीच मांग प्रभावित होने से सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के भाव घटकर क्रमश: 15,400 रुपये, 15,100 रुपये और 14,250 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये।
इसी प्रकार मूंगफली दाना, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमत भी क्रमश: 100 रुपये, 200 रुपये और 30 रुपये की गिरावट दशार्ते बंद हुए। कच्चा पॉम तेल (सीपीओ), पामोलीन दिल्ली और कांडला के भाव में भी क्रमश: 150 रुपये, 100 रुपये और 100 रुपये की गिरावट आई। अन्य तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
हाइड्रोसील मरीजों के उपचार में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा जरुरी कदम