रोम, (एजेंसी)। इटली के अधिकारियों ने बताया कि भारत से बुधवार शाम को रोम पहुंचे 210 हवाई यात्रियों को अनिवार्य रूप से पृथकवास में रखा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरेंजा ने एक नये अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें भारत से आ रहे यात्रियों को इटली के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा चिह्नित स्थान पर 10 दिनों के लिए पृथक रहना होगा। भारत में कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है। रोम पहुंचने पर यात्रियों की जांच की जाएगी और अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे रोम के मुख्य लियोनार्दो द विंची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप स्थित कोविड होटल में रखा जाएगा। विमान से पहुंचे 210 यात्रियों में बच्चे भी शामिल हैं।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास