राजद नेता ने रामपुर मठिया में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण, चेहरे पर दिखी खुशी
एकमा (सारण)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरों व जरुरतमंदों के बीच चरणबद्ध तरीके से राजद नेता श्रीकांत यादव की पहल पर जरूरी राहत सामग्रियों का वितरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को एकमा प्रखंड के रामपुर विंदालाल के मठिया में समाजसेवी व राजद नेता श्रीकांत यादव के प्रतिनिधि सुभाष यादव द्वारा जरुरतमंदों के बीच चावल, दाल, सब्जी, मसाला, नमक, तेल, साबुन आदि वितरण किया गया। वहीं इन जरूरी सामानों को पाकर जरूरतमंदों के लोगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान लोगों से लॉकडाउन व सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की गई। इस अवसर पर नगर पार्षद जीतेन्द्र सिंह, विद्या प्रसाद, रत्नेश सिंह, धर्मेंद्र राय, भृगु राय, गौतम राय, मुकेश कुमार, छोटे लाल कुमार, दिनेश राय, कामेश्वर राय, राजेश राय, त्रिभुवन राय, मो. जब्बार, रितेश पटेल, लालू कुमार आदि मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी