राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर/सारण। पानापुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगदीश आचार्य गोस्वामी का शुक्रवार की सुबह आईजीएमस पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गत 19 अप्रैल को उनका कोराना जांच रिपोर्ट पोजेटिव आया था। इसके बाद दो दिनों तक होम आईसोलेशन में रहे। स्थिति बिगड़ने छपरा गए। इसके बाद उन्हें आईजीएमस में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मौत की खबर मिलते अस्पताल सहित पूरे इलाके में शोक लहर दौड़ गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मूल रुप से पटना के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग मांझी स्वास्थय केंद्र में थी। वर्ष 2013 से विभागीय स्तर से पानापुर पीएचसी में प्रतिनियुक्त कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जिम्मा सौंपा गया था। मृत चिकित्सा पदाधिकारी कर्मनिष्ठ व काफी मिलनसार थे। उनके निधन की खबर जैसे प्राप्त हुई पूरे इलाके में शोक की लहर दौर पड़ी। प्रखंड के सभी पदाधिकारियों चिकित्सकों चिकित्सा कर्मियों जनप्रतिनिधियों व आमलोगों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए पानापुर के चिकित्सा जगत के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन