- तरैया में शुक्रवार को मिला 14 कोरोना पॉजिटिव, अभी भी 162 व्यक्ति है संक्रिमत
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया/सारण। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या से हर तरफ़ स्थिति भयावह जैसी दिख रही थीं। हर गांव में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आयी हैं जहां तरैया एवं सीमावर्ती क्षेत्र पानापुर के 62 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने कोरोना को मात देते हुए कोरोना से जंग जीत लिया है। उक्त जानकारी देते हुए तरैया रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि अबतक रेफरल अस्पताल तरैया में कोविड-19 जांच में 212 व्यक्ति कोरोना संक्रिमत थे। सभी को आवश्यक दवाओं के साथ होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया था। जिसमें से 64 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना को मात देकर कोरोना से जंग जीत लिया है। इन सभी व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट अब निगेटिव आया है। लेकिन अभी भी 148 केस एक्टिव है। वहीं शुक्रवार को रेफरल अस्पताल के स्वस्थ्य कर्मियों द्वारा 65 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया गया। जिसमें 14 व्यक्ति कोरोना संक्रिमत पाए गए तथा 51 व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया। इस तरह प्रखंड क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 162 के करीब पहुच गई हैं। संक्रिमत व्यक्तियों को 14 दिनों तक होम क्वोरेन्टाइन रहने को कहा गया है। किसी प्रकार की स्वस्थ्य सम्बंधित परेशानी होने पर अस्पताल प्रशासन को सूचित करने एवं चिकित्सकों के देख रेख में रहने का निर्देश दिया गया हैं। वहीं शुक्रवार को 287 व्यक्तियों ने रेफरल अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि