राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/सारण। अंचल क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय समतापार के प्रधानाध्यापक मुरलीधर सिंह की सेवानिवृति के बाद शुक्रवार को सोशल-डिस्टेंस का पालन करते हुए विदाई-सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उसके पूर्व मुरलीधर सिंह ने अपना कार्य-भार शिक्षक दिनेश कुमार सिंह को सौंप दिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षक सह सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि अनुशासन के पक्के मुरलीधर बाबू का सेवाकाल काफी सराहनीय रहा है। एक आदर्श शिक्षक के रूप में अपनी पहचान बना कर वे सेवानिवृत हुए हैं। हमें उम्मीद है कि आगे भी समय-समय पर उनका मार्गदर्शन एवं सानिध्य हमें मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नही होते। सरकारी बंधन से मुक्त होने के बाद भी वे समाज का मार्गदर्शन कर लाभान्वित कर सकते हैं। इस दौरान सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मुरलीधर सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मेरे पूरे सेवाकाल में विद्यालय के सभी शिक्षकों का बेहतर सहयोग एवं आदर मिला। जिनके हम जीवन भर आभारी बने रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, संकुल समन्वयक दीनबंधु दीपक, प्रमोद सिंह, पप्पू सिंह, राजेश सिंह, बब्लू सिंह आदि लोग उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन