पटना: बिहार में अगले तीन चार दिनों तक आंधी पानी के आसार हैं। एक मई को सूबे के 23 जिलों के लिए आंधी पानी और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तीन मई और चार मई को इसकी तीव्रता बढ़ने के आसार हैं। राज्य के अधिकतर भाग में धूल भरी आंधी की स्थिति बन सकती है। पिछले 24 घंटों में राज्य के कई भाग में आंधी पानी की स्थिति रही। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हर दूसरे तीसरे घंटे पर ताजा अलर्ट जारी किया जाता रहा। मिली सूचना के अनुसार पिछले 24 घंटों में राजपुर में 20.6 मिमी, वाल्मिकीनगर और तरारी में 14 मिमी, हयाघाट में 4.6, झाझा में 4.2 मिमी और जहानाबाद में 3.2 मिमी बारिश हुई।
पटना में भी देर रात बादल गरजे लेकिन बारिश की स्थिति नहीं रही। इसके अलावे पश्चिम चंपारण, सहरसा, मधेपुरा, भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल, बक्सर, भोजपुर, गया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी व एक दो अन्य जिलों में आंधी और छिटपुट बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के आसपास बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिणी बिहार होकर पूर्वी उत्तरप्रदेश से असम तक बनी हुई है। इसके प्रभाव से आने वाले दिनों में प्रदेश के कई भागों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ धूल भरी आंधी के आसार हैं। अधिकतम तापमान में गिरावट भी आ सकती है। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बाकी शहरों के अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटों में कोई खास बदलाव नहीं आया है। पटना में दिन में तीखी धूप देखी गई लेकिन पिछले दिनों की अपेक्षा गर्मी से राहत रही।


More Stories
मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव जाकर दी श्रद्धांजलि, शहीद के परिजन को 50 लाख रूपये सम्मान राशि का सौंपा चेक, पुत्र को मिलेगा सरकारी नौकरी
विधानसभा चुनाव: सारण में ईवीएम का चल रहा एफएलएसी कार्य का भारत निर्वाचन आयोग के सचिव और केरल के डिप्टी सीइओ पहुंचे जांच में, कहा: सराहनीय चल रहा कार्य
आधुनिक भारत में शिक्षा का विकास