पटना: बिहार में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती हुई नहीं दिख रही है। बिहार में एक दिन में रिकार्ड 15 हजार 853 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 घण्टे पूर्व की तुलना में 2764 अधिक नए संक्रमित मिले। 24 घंटे में नए संक्रमितों की संख्या में 17.43 फीसदी की बढ़ोतरी हो गयी। जबकि गुरुवार को राज्य में 13,089 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी और संक्रमण की दर 13.35 फीसदी थी।
विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 2844 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना सहित आठ जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। विभाग के अनुसार बेगूसराय में 786, गया में 1203, मुजफ्फरपुर में 638, नालंदा में 881, पूर्णिया में 613, समस्तीपुर में 500 और पश्चिमी चंपारण में 573 नए कोरोना संक्रमित मिले।
राज्य के 28 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 219, अरवल में 129, औरंगाबाद में 436, बांका में 249, भागलपुर में 443, भोजपुर में 138, दरभंगा में 213, पूर्वी चंपारण में 251, गोपालगंज में 348, जमुई में 305, जहानाबाद में 177, कैमूर में 131, कटिहार में 280, खगड़िया में 270, किशनगंज में 162, लखीसराय में 178, मधेपुरा में 346, मधुबनी में 490, मुंगेर में 191, नवादा में 150, रोहतास में 274, सहरसा में 328, सारण में 457, शेखपुरा में 151, सीतामढ़ी में 150, सीवान में 406, सुपौल में 391 और वैशाली में 315 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।


More Stories
मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव जाकर दी श्रद्धांजलि, शहीद के परिजन को 50 लाख रूपये सम्मान राशि का सौंपा चेक, पुत्र को मिलेगा सरकारी नौकरी
विधानसभा चुनाव: सारण में ईवीएम का चल रहा एफएलएसी कार्य का भारत निर्वाचन आयोग के सचिव और केरल के डिप्टी सीइओ पहुंचे जांच में, कहा: सराहनीय चल रहा कार्य
आधुनिक भारत में शिक्षा का विकास