पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट ने सचिवालय में अहम बैठक की। पटना मुख्य सचिवालय में हुई यह बैठक अब खत्म हो गई है। बैठक में कुल 11 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 11 एजेंडों पर मुहर लगी है। कोरोना काल में नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा एलान किया है। सरकार ने कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन देने का एलान किया है। बिहार मंत्रिमंडल के बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी कल (शुक्रवार) को दी जाएगी। मुख्य सचिव के निधन के कारण सरकार ने आज की बैठक के निर्णयों की जानकारी सार्वजनिक नहीं करने का लिया फैसला। मंत्रिमंडल विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने पूछे जाने पर इसकी जानकारी दी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग