पटना। बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की शुक्रवार को यहां के एक निजी अस्पताल में कोविड- 19 से मौत हो गई। पारस अस्पताल के निदेशक डॉ. अहमद अब्दुल हई ने को बताया कि सिंह हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। सिंह 28 फरवरी को दीपक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद बिहार के मुख्य सचिव बने थे। वह वर्ष 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी थे और इसी साल अगस्त में सेवानिवृत्त होने वाले थे। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री को सिंह की मौत की खबर मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मिली। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक सूचना मिलने के बाद मंत्रिमंडल ने दिवंगत मुख्य सचिव के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग