मजदूरों के कल्याण के लिए आठ सूत्री मांगों को लेकर एक मई को एक दिवसीय उपवास करेंगे कम्युनिस्ट
अमनौर(सारण)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आमनौर अंचल परिषद के कार्यकर्ता व नेता मजदूरों के कल्याकारी आठ सूत्री मांगों को लेकर आगामी एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर उपवास करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए भाकपा अंचल सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि मजदूर दिवस के अवसर पर सामाजिक दूरी को स्थापित करते हुए एक मई को कटसा में एक दिवसीय उपवास रहने का निर्णय लिया है। जिसमें प्रखंड के अधिकांश कम्युनिस्ट कार्यकर्ता शामिल होंगे।
मजदूरों के हितों के लिए ये है कल्याकारी मांगें-
१-बिहार सरकार सभी जरूरतमंदों के खाते में ₹10000 यथाशीघ्र डालें
२-फरवरी से अप्रैल माह तक में हुई किसानों की क्षति का मुआवजा यथा शीघ्र प्रदान की जाए।
३-शिक्षकों की हड़ताल को सरकार अविलंब समाप्त कराएं
४-कर्मचारी का कटे हुए महंगाई भत्ता को अविलंब वापस उनके खाते में डाला जाए।
५-बिहार के मजदूर जो दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं उनको बिहार वापस लाने की क्रांति की जाए
६-कोटा में फंसे बिहार के छात्रों को यथाशीघ्र बिहार लाने की व्यवस्था की जाए।
७-बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुई क्षति की पूर्ति के रूप में ₹12000 प्रति by एकड़ के हिसाब से भुगतान की जाए।
८-फरवरी माह से जून माह तक के सभी स्कूलों का फी माफ किया जाए एवं आम लोगों का बिजली बिल माफ किया जाए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन