- रामगढ़ा-बसंत पकवा इनार के बीच प्रेम का इजहार कर रहे प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा, मुखिया व सरपंच की मौजूदगी में हुई शादी
- प्रेम-प्रसंग में घर से फरार युवक-यवती को पकड़कर ग्रामीणों ने रामगढ़ा हनुमान मंदिर में कराया विवाह
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जब-जब प्यार पे पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… यह फिल्मी गीत गड़खा-मानपुर रोड में रामगढ़ा-बसंत पकवा इनार के बीच चरितार्थ हुआ है। जहां प्रेमी युगल को प्रेम परवान चढ़ने पर परिजनों व जमाने से निडर होकर अपना घर परिवार छोड़कर गड़खा-मानपुर-पटना मुख्य रोड में रामगढ़ा-बसंत पकवा इनार के बीच सुनसन चवंर में प्रेम का इजहार कर रहे थे। जिसे देखते ही ग्रामीणों ने पकड़कर रामगढ़ा हनुमान मंदिर परिसर में लाये, जहां युवक एवं युवती के परिजनों का पता पुछ कर सूचना दी। युवक एवं युवती के परिजनों के पहुंचने पर बड़ा ही हाई वोल्टेज ड्राम चला। जिसे सुनकर आस-पास के गांव के सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष ग्रामीण रामगढ़ा हनुमान मंदिर परिसर में प्रेमी युगल को देखने के लिए पहुंच गये। ग्रामीणों की माने तो प्रेमी युगल अंतरजातीय है। युवक का घर पंचपटिया देवरिया गांव निवासी जवाहीर महतो का 25 वर्षिय पुत्र जितेन्द्र कुमार है तो युवती अदमापुर निवासी सुदामा महतो(काल्पनिक) की 19 वर्षिय पुत्री है। इसकी सूचना मिर्जापुर पंचायत के मुखिया गुड़िया कुमारी के प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष मुकेश राय एवं सरपंच पारस राय को दी गई। दोनों जनप्रतिनिधि प्रमी युगल से विवाह करने के लिए रजामंदी को लेकर पुछताछ की, जिस पर प्रेमी युगल ने प्रेम विवाह करने की बात कही। परंतु युवक के माता-पिता शादी करने पर राजी नहीं हो रहे थे। जहां मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष व सरपंच के समझाने-बुझाने पर युवक के माता-पिता शादी करने पर राजी हुए।
इस पर रामगढ़ा हनुमान मंदिर परिसर में प्रेमी युगल की शादी ग्रामीणों की उपस्थति में कराया गया। साथ हीं प्रेमी युगल के माता-पिता से लिखित अनुबंध कराया गया। कुछ ग्रामीणों का कहना था की शनिवार को करीब दो बजे दिन में युवक अपने घर से साइकिल से आया था तो युवती टेम्पू से गड़खा-मानपुर रोड में रामगढ़ा-बसंत पकवा इनार के बीच आयी और दोनों संदिग्ध अवस्था में प्रेम का इजहार करने लगे। जिस पर रोड से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी और देखते ही देखते दर्जनों लोग इकट्ठा हो गये। जिन्हें पकड़कर हनुमान मंदिर परिसर में लाकर शादी करा दी। प्रेमी युगल की शादी होने के बाद काफी खुश नजर आ रहे थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन