- जीविका को 1.8 लाख मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। देश में दूसरे चरण की कोरोना यानी कोविड-19 का संक्रमण बेलगाम हो गया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित लोग इलाज के लिए बेबस हो गये है। इस बीमारी से बचाव को लेकर अपने स्तर से इलाज भी करा रहे है। सरकार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों को शाम चार बजे तक बंद करने का निर्देश दिया है और शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक र्कफ्यू लगा दिया है। इस सूरत में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से आम लोगों के बचाव को लेकर अधिकारी भी अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहे है और लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर भी जागरूक कर रहे है। इसी क्रम में जिले के नगरा प्रखंड के बीडीओ श्रीनिवास ने पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में सभी पंचायत के गांवों में 6-6 मास्क वितरण करने को लेकर पदाधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है। इसको लेकर वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं वितरण कर्मी का रोस्टर तैयार कर प्रतिनियुक्त किया गया है। ताकि ससमय सभी परिवारों को कोरोना से बचाव को लेकर ससमय मास्क उपलब्ध कराया जा सके। बता दें कि प्रशासन एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रचार- प्रसार करने के बावजूद भी लोग बिना मास्क के ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में घुमते नजर आ रहे है। शाम चार बजे के बाद खैरा, खोदाईबाग, नगरा समेत कई मुख्य बाजारों में व्यवसायी दुकान खोल रहे है। जिससे कोरोना संक्रमण के प्रति सजग लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जनप्रतिनिधियों पंचायत आम चुनाव में वोट बैंक को लेकर उदासीन दिख रहे है। हालांकि पुलिस प्रशासन बाजार को बंद कराने को लेकर गश्ती करते हुए दुकानों को बंद करा रहे है।
15 वीं वित्त आयोग के अनटायड राशि से होगी मास्क की खरीदारी
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी नीलेश रामचन्द्र देवरे ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों के सभी पंचायतों के प्रत्येक परिवार को 6-6 मास्क का वितरण करें। मास्क की खरीदारी 15वीं वित्त आयोग के अनटायड राशि से करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश है कि जीविका के माध्यम से ही सभी मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय। जिससे जीविका से जुड़े महिलाओं को रोजगार भी मिल जाएगा और सस्ते दरों पर मास्क भी उपलब्ध हो जाएगा।
प्रतिनियुक्त कर्मियों व पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेवारी
नगरा बीडीओ श्रीनिवास ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रखण्ड के दस पंचायतों के प्रत्येक परिवार को 6 मास्क का वितरण करने के लिए पंचायतवार नोडल पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। बीडीओ ने बताया की वरीय पदाधिकारी के रूप में जीविका के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार तथा कनीय अभियंता अरूण कुमार को बनाया गया है। जबकि पंचायतवार नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मेराज आलम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ऋषिकेश रंजन, महिला प्रसार पदाधिकारी प्रभा कुमारी, कृषि समन्वयक, एटीम, आवास प्रर्यवेक्षक सहित अन्य को बनाया गया है। वहीं कर्मियों के रुप में सभी पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक, किसान सलाहकार, पंचायत कार्यपालक सहायक, लेखा सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो अपने-अपने पंचायत के प्रत्येक परिवार को 6 मास्क उपलब्ध करायेंगे। और मास्क की उपयोगिता, सेनेटाइजर का प्रयोग करना, आपस में दो गज की दूरी बनाने के साथ ही अपने नजदीक के कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना का टीका लेने के लिए अपने पंचायत के लोगों को प्रेरित करने का काम करेंगे।
प्रखण्ड के 30 हजार परिवारों के बीच लगभग 1 लाख 80 हजार मास्क का होगा वितरण
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक परिवार को 6 मास्क की उपलब्धता को लेकर बीडीओ श्रीनिवास ने बताया की प्रखण्ड के दस पंचायतों के लिए प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, जीविका दिलीप कुमार को पत्र भेजकर 1.80 लाख मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जीविका के प्रबंधक को हर हाल में मास्क उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
इन पंचायतों को इतना मिला है मास्क वितरण करने का लक्ष्य:-
पंचायत का नाम परिवार की संख्या अनुमानित मास्क की संख्या
1. कोरेयां 2600 15600
2. डुमरी 3000 18000
3. कादीपुर 2600 15600
4. जगदीशपुर 2800 16800
5. नगरा 4000 24000
6. तुजारपुर 2800 16800
7. धुपनगर धोबवल 3000 18000
8. तकिया 2600 15600
9. खैरा 3400 20400
10. अफौर 3200 19200


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा