राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र में जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए घोषित की गई कोरोना गाइडलाइन के तहत रविवार और सोमवार को दवा दुकान समेत आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़ सभी दुकानें बंद रखनी है जिसके आलोक में रविवार को सभी दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार गश्ती दल के साथ बाजारों और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में गश्त लगाते रहें। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि मशरक प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। थाना क्षेत्र में हमने सैकड़ों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस स्थिति में जीवन की रक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इस विषम परिस्थिति में व्यवसायी वर्ग का सहयोग आपेक्षित है। उन्होेंने कहा कि सभी दुकानदारों द्वारा कोविड प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन किया जाए।सभी अपनी अपनी दुकानों को समय-समय पर प्रतिदिन सेनिटाइज किया जाये। सेल्स मैन हाथों में दस्ताना और मुंह पर मास्क लगायें। मास्क से नाक तक ढकनी जरुरी है। एक दुकान में पांच से ज्यादे लोग एक बार में नहीं रहें। ग्राहकों का गेट पर ही उनके हाथों को साबुन से धुलवाए जाएं या सेनिटाइज कर दिया जाये। दुकानों के बाहर पिछली बार की तरह गोले बनाये जाये ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा घोषित गाइडलाइन का पालन करें अगर दुकानदारों द्वारा पालन करतें हुए कोई कोताही बरती जाती है तों प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि हम सभी आपकी सुरक्षा के लिए हैं आप स्वस्थ और सुरक्षित रहें इसलिए आप घरों में रहें, मास्क का इस्तेमाल करें। हाथों को साबुन से धोते रहें।किसी भी भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें।यदि थाना क्षेत्र में कोई भी अवांछनीय तत्वों की सूचना आपको लगें तों हमें सूचित किया जाय। प्रशासन इस पर तुरंत कार्रवाई करेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा