नई दिल्ली, (एजेंसी)। शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ने लगी। इस हफ्ते सरार्फा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 1015 रुपये तक गिर गया। वहीं, चांदी 1352 रुपये सस्ती हुई। अगर अप्रैल की बात करें तो मार्च की तुलना में सोना 2601 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है, जबकि चांदी के रेट में 4938 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। केडिया कैपिटल के डायरेक्र अजय केडिया ने लाइव हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि मई-जून शादियों का सीजन है। कोरोना की वजह से महाराष्ट्र और राजस्थान में लॉकडाउन है। अन्य राज्यों में नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगे हैं। इन प्रतिबंधों की वजह से सोने-चांदी की फिजिकल डिमांड में कमी आ सकती है। इंडिया में कोरोना पीक पर आने वाला है। दुनिया से कोरोना अभी गया नहीं है। जहां तक गोल्ड की बात है तो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह अभी 1800 डॉलर प्रति औंस से ऊपर नहीं जा पा रहा। जहां तक घरेलू मार्केट की बात करें तो अभी सोना 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर नहीं जा पा रहा। इस हफ्ते डॉलर गिरा है, इकॉनमी रिवाइव कर रही है। मई का पहला हॉफ सोने में कमजोरी रह सकती है, लेकिन दूसरे हॉफ में इसमें तेजी आएगी। एमसीएक्स पर सोना 45800 से 48400 के बीच रह सकता है। चांदी 66000 से 70000 तक रहेगी। अगर चांदी 70500 का स्तर छूती है तो यह 78000 तक भी पहुंच सकती है।
बता दें इस साल अब तक सोना 3411 रुपये तक सस्ता हो चुका है। इसके उलट चांदी 417 रुपये महंगी हुई है। सरार्फा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव पिछले साल के आॅल टाइम हाई से 9463 रुपये तक गिर चुका है। वहीं पिछले साल के अपने उच्च भाव से चांदी 8208 रुपये तक गिर चुकी है।इस साल गोल्ड की पिछले 30 साल में सबसे खराब शुरूआत हुई। जनवरी से ही सोने के रेट में गिरावट का दौर शुरू हुआ।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं