कोरोना संकट: छपरा इंजीनियरिंग में मिले महिला कोराेना पॉजिटिव के रेसिडेंसियल हिस्ट्री पर सील हुआ सांढा मठियां, हर्बल नेटवर्किंग कंपनी में करते है काम
छपरा(सारण)। जिले के जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रह आपदा राहत केन्द्र में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने ट्रेवल एवं रेसिडेन्सियल यानी आवासीय हिस्ट्री को खंगाला है। जिसमें पता चला कि कोरोना पॉजिटिव महिला शहर से सटे सदर प्रखंड के सांढ़ा मठियां मुहल्ला में रह रही थी। इसके बाद प्रशासन ने मुहल्ला को सील कर दिया है। इसके बाद मुहल्ला के किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से नतो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी। स्थानीय लोगों की माने तो हर्बल नेटवर्किंग कंपनी ने काम करने वाले लोग किराया पर मकान लेकर रहते है। जिस मकान में नेटवर्किंक कंपनी में काम करने वाले लोग रहते थे, उसमें से कई व्यक्ति चुपके से फरार हो गये है। इसके बाद से मुहल्लेवासियों में भय व्याप्त हो गया है। लोगों का कहना था कि नेटवर्किंग का काम करने वाले लोग आस-पास के दुकानों से समान की खरीदारी भी करने आते थे। साथ ही स्थानीय लोगों ने बताया कि हर्बल नेटवर्किंग कंपनी में काम करने वाले सैकड़ों लोगों को एक साथ बैठाकर सांढ़ा मठिया, रामनगर, शिव टोला सहित विभिन्न स्थानों पर मोटिवेशनल क्लाश चलाते थे। जो एक साथ सैकड़ों की संख्या में आते-जाते थे। ये व्यक्ति बिहार के सीतामढ़ी, कटिहार, सुपौल, दरभंगा, बांका सहित अन्य जिलों के रहने वाले है। कोरोना लॉकडाउन के बाद ये सभी लोग शहर से सटे आस-पास के मुहल्लों में रहते थे। पिछले सप्ताह से ये सभी लोग कंही चले गये। हालांकि इस बावत प्रशासन अभी तक हर्बल नेटवर्किंग कंपनी के संचालकों के पहुंच से दूर है। जिससे प्रयार्प्त हिस्ट्री का पता नहीं चल सका है। बहरहाल देखना है कि प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोगों तक पहुंच पाती है अथवा नहीं ! ये बड़ा ही दिलचस्प मामला होगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन