मशरक में राशन कार्डधारियों के घर-घर जाकर आधार कलेक्शन करेंगे विकास मित्र
मशरक(सारण)। प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में राशन कार्ड से सीडिंग कराने से वंचित लोगों के घर-घर जाकर विकास मित्र आधार कार्ड, राशनकार्ड एवं बैंक खाता का छायाप्रति प्राप्त कर रहे है। मशरक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी दिया कि वैसे कार्डधारियों का आधारकार्ड, बैंक खाता और राशनकार्ड की छाया प्रति प्राप्त किया जा रहा है। जिनका राशनकार्ड एवं आधार से मिश मैंचिंग है या आधार से राशनकार्ड से लिंक नहीं किया गया है। जिससे उनके बैंक खाते में लाॅक डाउन के दौरान कोरोना सहायता राशि के रूप में एक हजार रुपए नहीं जा पा रहीं है। इस कार्य के लिए स्वच्छागृही और विकास मित्र लगाये गये है, जो दो दिनों के अन्दर जितने भी छूटें राशनकार्ड हैं, उनका सम्बंधित कागजात जमा कर कार्यालय में जमा करेंगे। जिससे उनकेे खाते में कोरोना सहायता राशि भेजी जा सकें। इस संबंध में काॅडिनेटर स्वाचछाग्रही सुजीत कुमार, विकास मित्र अध्यक्ष कृष्णकांत दास ने बताया कि हमलोगो राशनकार्डधारियों से आधार कार्ड, बैंक खाता व राशनकार्ड का छायाप्रति प्राप्त कर कार्यालय में चौबीस घंटे के अंदर जमा करना हैं। जिसके लिए हम तैयार हैं। वही प्रखंड कार्यालय परिसर में सभी को पंचायतों में रवाना करने से पहले मुखिया संघ के अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने सभी को मास्क पहनाकर और सेनेटाइजर की बोतल दिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन