- एकमा थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात में जुटी
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर/सारण। एकमा थाना क्षेत्र में सिवान-छपरा एनएच 531 पर एक कुरियर सेवा के कार्यालय से 18 लाख की नकदी सहित अन्य सामानों को लूटने का मामला सामने आया है। वारदात के संबंध में कुरियर सर्विसेस के मैनेजर वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कैला चौक निवासी सत्येंद्र राय के पुत्र सुंजन कुमार यादव ने अज्ञात आठ अपराधियों के विरुद्ध एकमा थाने में आवेदन पत्र दिया है। एकमा थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात में जुट गई है। उधर एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने पुलिस बल के साथ ई कार्ट कुरियर सर्विसेज प्वाइंट में पहुंच कर वारदात स्थल का मुआयना किया। वहीं दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर एकमा पुलिस द्वारा सोमवार को पूछताछ किया गया।
बताया गया है कि ई कार्ट कुरियर सर्विसेज प्वाइंट का काम निपटाने के बाद रविवार की रात अपने किराये के आवास पर जा रहे मैनेजर व एक कर्मचारी को चार-पांच बाइकों पर सवार लगभग आठ-नौ अज्ञात अपराधियों ने अगवा कर लिया। इसके बाद उनके आंखों पर पट्टी बांधकर लगभग 18 लाख की नकदी सहित कुछ बोरे में रखे पार्सल के सामान भी लूट कर फरार हो गए।
थाने में दिए गए आवेदन में ई कार्ट सर्विसेस प्वाइंट के मैनेजर सुंजय यादव ने बताया है कि ऑफिस का काम निपटा कर रविवार की रात मैनेजर सुंजय यादव अपने एकमा हाईस्कूल के समीप स्थित अपने किराए के आवासीय कमरे पर रात लगभग 8:30 बजे जा रहे थे। उनके साथ उनके कार्यालय का एक कर्मचारी एकमा चट्टी निवासी सूरज कुमार चौधरी भी था। इसी दौरान चार-पांच मोटरसाइकिल पर सवार लगभग आठ-नौ हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने हम दोनों को अपनी बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद ऑफिस के पास ले गये। वहां पर अपराधियों ने किसी से फोन पर बताया कि अभी काम अभी नहीं हुआ है। उसके बाद हम दोनों के आंख पर पट्टी बांधकर हरपुर नहर बांध से होते हुए भुईली गांव के एक आम के बगीचे में ले गए। वहां से रसूलपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर नहर पुल के पास ले गए। इस दौरान लगभग दो घंटे से अधिक का वक्त गुजर गया। उसके बाद पुनः एकमा मुख्य सड़क किनारे स्थित ई कार्ट कुरियर ऑफिस पर लाए। जहां बीती रात्रि के लगभग 11:30 से व 12:00 के बीच में ऑफिस खोलने के लिए हम लोगों से बोले। जिससे मना करने पर गर्दन पर पिस्टल तान दिए और जान से मारने की धमकी देने लगे। जिस के डर से हमलोगों ने ऑफिस का ताला खोल दिया।
बताया गया है कि ऑफिस खोलते ही ऑफिस मे रखा एक लॉकर को हमसे खुलवाया एवं दूसरा लॉकर अपने से खोलकर उसमें रखे 17 लाख 56 हजार 299 रूपये लुटने के साथ ही 20 से 25 हजार रूपये मूल्य की पार्सल सामानों की दो बोरी भी लूट कर फरार हो गए।वहीं प्राथमिकी में नोटों के प्रकार और संख्या भी दर्शयी गयी है। वहीं क्षेत्र में इस वारदात की चर्चाएं जारी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव