- कई दिनों से फोन करने पर जेई सुनने को तैयार नहीं, कभी भी हो सकती है बड़ी हादसा
राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी। अमनौर प्रखंड के सीमावर्ती पंचायत रायपुरा के बेदवालिया गांव स्थित उत्तरी टोला में ट्रांसफार्मर की थ्री फेज फॉर वायर की टाएपिंग टूट गई है। साथ ही तेल का रिसाव हो रहा है।जिसके कारण पिछले कई दिनों से लोगों को लो वोल्टेज रहने के कारण ना तो शुद्ध से घरों में बल्ब जल पा रही है।ना ही मोबाइल चार्ज हो पा रही है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। इसको लेकर ग्रामीणों ने काशीनाथ प्रसाद गुप्ता विमल प्रसाद गुप्ता वीरेंद्र कुमार अजीत कुमार गुप्ता गांधी कुमार रवि कुशवाहा बदरी आलम रहीम आलम ताज मोहम्मद आलम सरोज कुमार अजय कुमार गुप्ता आदि ने अमनौर जेई को कई बार फोन करके अपनी समस्याओं को बताने की कोशिश की परंतु वे फोन उठाने के बाद बात सुनने को तैयार नहीं है।आश्वासन देने के अलावा समस्या के निपटारे को लेकर किसी कर्मी को अब तक नहीं भेजा।ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि सरकार लॉकडाउन लगाकर घर में रहने को कह रही है,परंतु बिजली नहीं रहने से मोबाइल चार्ज बच्चें की पढ़ाई ,फ्रिज,लाइट समेत सभी सुविधाएं ठप हैं। हालांकि इस संबंध में अमनौर जेई अमित मौर्या से बात करने की कोशिश की गई परंतु उन्होंने हर बार फोन को कट कर दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा