राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह दलबल के साथ सड़क पर उतर गए हैं । हर हाल में कोविड-19 के नियमों का पालन करना पड़ेगा क्योंकि कोरोना से बचने के लिए यही एक तरीका है। उक्त बातें थानाध्यक्ष ने दुकानदारों , राहगीरों एवं वाहन चलको को खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया।
गौरतलब है कि बिहार सरकार के द्वारा लॉक डाउन लगाते के साथ ही बुधवार को खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह कृष्णा चौक पर पुलिस कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाए , जिसके तहत सभी गाड़ी वालों को यह बात बताया गया कि किसी भी हाल में बिना काम सड़क पर नहीं निकलना है तथा बाजार में नहीं घूमना है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सब किसी को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना पड़ेगा तथा जो भी इस नियम का उल्लंघन करेंगे उनके ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
वही नगरा ओ पी अध्यक्ष हरेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा नगरा बाजार पर गहन चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहन चलको एवं आम जन को आवश्यक कार्य के लिए ही निकलने की हिदायत दी गई। चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, ए एस आई आफताब आलम, जवान राजेन्द्र कुमार सिंह, जवान रोहित कुमार सिंह, जवान सुमन्त कुमार सिंह, ग्रिजेश कुमार, रजनीश कुमार , बी एच जी रविन्द्र कुमार सिंह, राजेन्द्र पंडित, विक्रमा प्रासाद सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव