राष्ट्रनायक न्यूज्।
भगवानपुर हाट (सीवान)। प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर बाजार में समाजसेवी गौरीशंकर शर्मा के सातवीं पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।इसके उपरांत बाजार में बिना मास्क के लगाए सड़क निर्माण के कार्य मे लगे मजदूरों के बीच मास्क का वितरण किया गया।माल्यार्पण के दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष बंगाली प्रसाद ने याद करते हुए बताया कि समाजसेवी गौरीशंकर शर्मा आजीविका चलाने के लिए साइकिल की दुकान चलाते थे। वे अपने दुकान पर पहुचे छात्रों को पढ़ाई कर प्रति जागरूक करने के साथ ही साथ छात्रों के पास पैसा नहीं होने पर साइकिल बनाते थे।इसके साथ बच्चों को समाज के प्रति जागरूक करते थे।राजद नेता रविन्द्र राय ने बताया कि समाज के दबे कुचले लोगों के मनोबल बढ़ाने के कार्य के ही साथ उनमे राजनीतिक चेतना का विकास करते थे।शिक्षक सियाराम प्रसाद ने कहा कि वे निर्भीक व्यक्ति थे वे सामयिक बातो को निसंकोच बोलते थे।इनके पास सभी राजनीतिक पार्टी के लोग आते थे।
इस मौके पर इनके बड़े पुत्र जदयू नेता अशोक कुमार शर्मा,लालबाबू शर्मा,पत्रकार नीलमणि कुमार, पत्रकार नागमणि,पोता प्रियदर्शी विश्वकर्मा, धुपलाल राय,शैलेश राय,देवानंद राम,ललित मोहन आदि ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध